कैंप कार्यालय में पूजा कर सीएम ने किया शासकीय कार्य का शुभारंभ

0
712

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पूजा अर्चना कर आज कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर शासकीय कार्यों की शुरुआत की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, मेयर सुनील उनियाल गामा आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्यधाम को उत्तराखण्ड के पांचवें धाम की संज्ञा दी है। उत्तराखण्ड के शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोने के लिए देहरादून यह भव्य स्मारक बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here