देहरादून। रियलटी शो इंडियन आइडिल के सीजन—12 का ताज उत्तराखण्ड के पवनदीप के सिर पर सजा है। पवनदीप की इस सफलता से उसके गृह जनपद चम्पावत के साथ ही पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है और सोशल मीडिया में पवनदीप ही ट्रेंड कर रहा है। हर तरफ से पवनदीप को शुभकामनाएं और बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। पवनदीप के विजेता बनते ही उनके प्रशंसकों ने पटाखे भी फोड़े। हर जगह उनकी जीत का जश्न मनाया गया।
विदित हो कि रियलिटी शो इंडियन आयडियल का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को संपन्न हुआ। उत्तराखण्ड चम्पावत के पवनदीप राजन ने इस शो का खिताब अपने नाम किया। पवनदीप की इस सफलता पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने भी पवनदीप को शुभकामनाएं दी हैं।
इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को ट्टइंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के साथ ही एक कार और 25 लाख रुपये इनाम मिला हैं। पवनदीप की इस सफलता पर देवभूमि उत्तराखंड में सभी बेहद खुश है। शो की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल रहीं। इसके अलावा सायली कांबले थर्ड रनरअप और चौथे नंबर पर मोहम्मद दानिश, जबकि पांचवे पर निहाल तारो और छठे नंबर पर रहीं शन्न मुखप्रिया रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here