देहरादून। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशा तस्कर दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर उनके पास से अस्सी लाख रूपये की स्मैक, हजारों की नगदी व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर स्मैक डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को श्रीराम स्कूल के समीप एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखायी दिया। जिसे पुलिस ने रोकना चाहा तो ट्रक चालक व उसका साथी भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 150 ग्राम स्मैक, 7300 की नगदी बदामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम अमीर तथा गुलसेर बताया। बताया कि हम रिश्ते मे सगे भाई है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के स्मैक तस्कर है जिनके द्वारा बरेली/किच्छा से औने पौने दामो मे स्मैक खरीदकर सेलाकुई व आस पास केक क्षेत्रों में बेचा जाता था। बरामद स्मैक की कीमत 80 लाख रूपये बतायी जा रही है।