हरिद्वार। मंगलौर जा रहे बाईपास पर पनियाला के समीप आज सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की गला रेतकर हत्या की गयी है जिसकी पहचान सतवीर निवासी पथरी के रूप में की गयी है। सूचना मिलने पर थाना गंगनहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह रूड़की में पनियाला के समीप सड़क किनारे एक युवक का रक्तरंजित शव देखा गया। सूचना मिलने पर थाना गंगनहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की हत्या गला रेतकर की गयी है। जिसकी पहचान आधार कार्ड के अनुसार पथरी निवासी सतबीर के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक संदिग्ध बोलेरों कार के देखे जाने की बात भी सामने आ रही है जिसमें दो युवक सवार थे। वहीं परिजनों के अनुसार वह कल देर शाम पंजाब जाने की बात कहकर दो लोगों के साथ निकला था। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रुड़की विवेक कुमार और कई पुलिस थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है, जिन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मृतक के पास से उसका मोबाइल भी पुलिस को नहीं मिला है। सीओ रूड़कीं विवेक कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा पुलिस सभी तथ्यों को जोड़कर जांच कर रही हैं।