देहरादून। सगाई के बाद युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मंगेतर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरभजवाला निवासी व्यक्ति ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री कि सगाई 23 जनवरी 2022 को मुकुल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी धर्मपुर के साथ की गयी थी। जिसका लगभग खर्च दो लाख पच्चीस हजार हुआ था। सगाई के तत्पश्चात मुकुल पाल एवं उसके पिता द्वारा उसको शादी का दबाव बनाया गया। जो कि शर्त मजबूरन उसको माननी पडी और शादी की तारीख 2 मई 2022 तय की गई थी। 10 अप्रैल को जिस समय मुकुल घर पर आया तो घर पर लडकी के अलावा कोई नहीं था । मौका पाकर लडके द्वारा लडकी के साथ गलत छेडछाड एवं रेप करने की कोशिश की गई । लडकी के मना करने पर मुकुल द्वारा लडकी के साथ मारपीट की गई । जिसका मेडिकल संलग्न किया गया है । इस घटना से लडकी मानसिक रूप से तनाव में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।