टेंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत

0
305

देहरादून। तेल के टेंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज टेंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारपुर मोथरोवाला निवासी दिनेश शाही ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 23 अगस्त को उसकी भाभी श्रीमती भगवती शाही पत्नी राजेश शाही,समय लगभग साढे दस से 11 बजे सुबह घर से अपनी बेटी दीक्षा शाही के साथ अपनी स्कूटी से आर.टी.ओ. देहरादून अपने पुत्र का डी. एल. बनवाने के लिए जा रही थी, जैसे ही वह मयूर ऑटों राजपुर रोड के निकट पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक पेट्रोल टैंकर ट्रक जो कि उसके ड्राईवर द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाया जा रहा था, उसकी भाभी की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया और भाभी के पैरों पर अपने ट्रक का टायर चठा दिया। उसकी भाभी को घायल अवस्था में मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से मैक्स अस्पताल ने उन्हें 26 अगस्त 2023 को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान 01 सितम्बर 2023 को उनकी मृत्यु हो गयी। उपरोक्त दुर्घटना में दीक्षा शाही भी घायल हुयी है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here