पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

0
354

देहरादून। पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे पति पर आरोप है कि उसने डंडो से पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार बीती 19 अक्टूबर को रानू देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी पुराना हॉस्पिटल सभावाला रोड द्वारा थाना सहसपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी बहन रजनी का विवाह 14 वर्ष पूर्व रामकुमार पुत्र बालाराम निवासी पीठ वाली गली सेलाकुई केे साथ हुआ था। बताया कि रजनी को उसका पति राम कुमार आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था। 5 अक्टूबर कोे राम कुमार द्वारा डण्डे से पीटकर उसकी बहन रजनी की हत्या कर दी गयी। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कल देर रात सूचना मिली कि हत्यारोपी पति क्षेत्र में देखा गया है तथा वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान आसन नदी के किनारे शेरपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर से हत्यारोपी रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी को 13 वर्ष हो चुके हैं तथा वह मजदूरी का काम करता है उसकी पत्नी को कभी—कभी मिर्गी के दौरे पड़ते थे लेकिन वैसे वह स्वस्थ रहती थी। दशहरा पर उसकी पत्नी लोगों के घरों में दशहरा मांगने के लिए गई तो राम कुमार को इस बात पर गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी को घर में पीटना शूरू कर दिया और सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here