मकानों पर गिरा बोल्डर, एक ही परिवार में चार की मौत एक घायल

0
296

चमोली। पहाड़ोंं पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। देर रात चमोली जिले के पेनगढ़ गांव में पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के बाद गिरे बोल्डरों से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जहंा मौत हो गयी वहीं एक किशोर गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार चमोली जिले के पेनगढ़ गांव में देर रात अचानक हुए भूस्खलन के कारण गिरे बोल्डरों की चपेट में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये। जिसमें देवानंद सती का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। घटना का पता चलते ही ग्रामीणो ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी और राहत कार्य शुरू कर दिया। गये। प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गयी। बताया जा रहा है कि सुबह तड़के मलबे से बचुली देवी पत्नी मालदत्त का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि सुनीता देवी पत्नी घनानंद सती ने उपचार के लिए ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। मकान के अन्दर दबे देवानन्द व घनानन्द के शवों को एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह निकाला है। जबकि घायल 15 वर्षीय योगेश पुत्र घनानन्द को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रैफर कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह परिवार बरसात के बाद टैंटों में विस्थापित किये गये थे जो इन दिनों राजधानी देहरादून में रह रहे थे। दीपावली मनाने जब यह गांव पहुंचे तो सुरक्षित मानकर अपने घरों में चले गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here