कब पैदा करोगे बच्चा?

0
258

बीजिंग। चीन के अधिकारी शादी करने वाले जोड़ों को फोन कर रहे हैं। नव दंपती से पूछा जा रहा है कि वह बच्चा कब पैदा करेंगे? एक महिला को फोन आया और उसने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र किया। इसके बाद हजारों लोगों ने ऐसे फोन आने की बात कही। पोस्ट वायरल होने के बाद चीन के प्रशासन ने उस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला को चीन की नानजिंग सिटी के स्थानीय प्रशासन की ओर से फोन आया। नई-नई शादी वाली इस महिला से पूछा गया कि क्या वह गर्भवती हैं? अगर नहीं, तो कब तक होंगी? इसी का जिक्र महिला की एक सहयोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर किया था। फोन करने वाले अधिकारी का कहना था कि सरकार चाहती है कि शादी करने वाले नए जोड़े एक साल के अंदर ही प्रेग्नेंट हों। अधिकारी ने यह भी बताया कि हर तीन महीने पर फोन करके अपडेट लेने का आदेश दिया गया है।
इसी सोशल मीडिया पोस्ट पर एक और शख्स ने लिखा, ‘मेरी शादी पिछले साल अगस्त में हुई थी। तब से मुझे लगातार फोन आ रहे हैं और पूछा जा रहा है। मुझसे पूछा जाता है कि हम बच्चा कब पैदा करेंगे?’ आपको बता दें कि सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश चीन ने कुछ सालों के लिए एक बच्चा नीति अपना रखी थी। इस वजह से चीन में युवाओं की संख्या तेजी से कम हो रही है।हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि जन्म दर को तेज करने और देश की जनसंख्या वृद्धि को बेहतर करने के लिए नीति बनाई जाएगी। चीन ने कई बार स्वीकार किया है कि उसकी जनसंख्या तेजी से कम हो रही है। चीन का मानना है कि इकोनॉमी को बेहतर करने के लिए बड़ी संख्या में मानव संसाधन की ज़रूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here