पुलिसकर्मी पर राड से हमला, आरोपी फरार

0
212

नैनीताल। उत्तराखंड में खाकी पर हमले का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दिनों हरिद्वार में बदमाशों द्वारा खाकी पर फायर झौंक दिया गया था तो अब हल्द्वानी में गश्त पर गये सिपाही पर एक बदमाश लोहे की राड से हमला कर फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पुखाडी, पोस्ट रज्यूडा, थाना लमगडा, अल्मोडा निवासी पान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भोटियापड़ाव चौकी में सिपाही है। बताया कि विगत 27 अक्टूबर को उसकी रात्रि गश्त ड्यूटी पीसीवी आइआरबी हयात सिंह के साथ लगी थी। इस दौरान जब वह कलावती चौराहे पर पर पहुंचे तो उन्हे वहंा एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखायी दिया। जिसे पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम मनोज नेगी पुत्र आनंद नेगी बेलपोखरा, पोस्ट कालाढूंगी निवासी बताया।
आरोप है कि, सिपाही पान सिंह को युवक रात्रि में घूमने का स्पष्ट कारण नहीं बता सका। शक होने पर उन्होंने युवक से सख्ती से पूछताछ शुरू की। तभी आरोपी ने पैरों के पीछे छिपाई लोहे की रॉड निकालकर उनके सिर पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सिपाही पान सिंह संभल न सके और वह जमीन पर गिर गए। इसका फायदा उठाकर आरोपी मनोज नेगी फरार हो गया। घायल हुए पान सिंह को साथ मौजूद पुलिस कर्मी हयात सिंह ने पानसिंह को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया। पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ गालीगलौज व सरकारी कार्य में बांधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि इससे पूर्व हरिद्वार में बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झौंक कर उन्हे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस महकमा सख्त हुआ तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनमे से कुछ बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here