चैम्पियन को देंगे अपना पक्ष रखने का मौकाः भट्ट

0
580

  • ग्राम पंचायत चुनाव में भी सभी सीटें जीतने का दावा

देहरादून। भाजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का कहना है कि विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच हुए विवाद में पार्टी किसी भी तरह की कार्यवाही करने से पूर्व चैंपियन को अपना पक्ष रखने का अवसर देगी।
भटृ का कहना है कि जिस तरह का व्यवहार दोनों ही जन प्रतिनिधियों की तरफ से पेश किया गया है वह अमर्यादित और निंदनीय है किसी जनप्रतिनिधि से इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं की जा सकती लेकिन यह सब किस स्थिति व परिस्थितियों में हुआ इसके लिए पार्टी चैंपियन को अपना पक्ष रखने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि अभी वह हिरासत में जेल में है जब बाहर आएंगे तो पार्टी उन्हें नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का अवसर देगी। उनका कहना है कि हमारी पार्टी का नियम है कि किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई किए जाने से पहले वह आरोपी सदस्य को अपनी बात कहने का मौका देती है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भाजपा उन्हें निष्कासन की तैयारी कर रही थी। लेकिन अब पार्टी का चैंपियन के प्रति कुछ नरम रुख दिखाई दे रहा है तथा भाजपा दोनों ही को बराबर का दोषी मान रही है। भाजपा का यह रूप कल लैंडोरा में हुई गुर्जर पंचायत जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग चैम्पियन के समर्थन में पहुंचे थे के बाद देखा जा रहा है।
महेंद्र भटृ का कहना है कि हम निकाय चुनाव में बड़ी जीत के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बना चुके हैं उन्होंने कहा कि अब राज्य में और तेजी से विकास होगा। सीएम धामी इन दिनों दिल्ली में है तथा राज्य की कई विकास योजनाओं को गतिमान बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि निकाय के बाद अब हम ग्राम पंचायतों के चुनाव में सभी 12 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सीट पर उनका पहले से ही कब्जा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here