देहरादून। व्यापारी के बेटे द्वारा तीन भाईयों से परेशान होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपी दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका तीसरा भाई फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
गौरतलब है कि गत दिवस पीपल मण्डी निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र शिवम ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले शिवम ने एक विडियों बनायी जिसमें उसने कहा कि उनके बगल के दुकानदार अतुल बंसल उर्फ मणि, अजय बंसल उर्फ कालू व ललित बंसल उर्फ बंटी के द्वारा उसके पिता को परेशान किया जा रहा है तथा तीनों भाई उनकी दुकान को हडपना चाहते हैं। इस विडियों के वायरल होने के बाद व्यापारियों में आव्रQोश भर गया और उन्होेंने बाजार बन्द कर मणि बंसल की दुकान में पहुंचकर उसके दोनों भाई कालू व बंटी की जमकर पिटाई कर दी और कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस ने विनोद गुप्ता की तहरीर पर तीनों भाईयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। आज शहर कोतवाल विघाभूषण नेगी ने सम्पर्क करने पर बताया कि पुलिस ने ललित बंसल व अजय बंसल को लक्खीबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है तथा उनका तीसरा भाई अतुल बंसल उर्फ मणि फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।