शादी में हुआ बवाल, दो प्रदेशों के दो थानों में हुआ मुकदमा दर्ज

0
174

उधमसिंहनगर। शादी समारोह के दौरान जयमाला के बाद दुल्हा—दुल्हन पक्ष के बीच हुए विवाद के चलते दो प्रदेश के दो—दो थानों में दुल्हन पक्ष ने दूल्हे सहित परिवार के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मामले में दोनो प्रदेशों की पुलिस तालमेल बिठाकर अब जंाच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 23 फरवरी की रात मुरादाबाद क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप में चल रही थी। शादी के लिए दुल्हन पक्ष के लोग मुरादाबाद से पहुंचे थे। लेकिन शादी समारोह के दौरान जयमाला के बाद किसी बात को लेकर दूल्हा व दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया और विवाद हंगामे में बदल गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनो पक्ष आईटीआई थाने पहुंच गए और एक—दूसरे पर आरोप लगाने लगे। पुलिस के समझाने के बाद भी कोई पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ। बाद में दुल्हन मानसी विश्नोई पुत्री राजीव विश्नोई ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि आवास विकास निवासी दूल्हा अमन, उसकी मां देवल विश्नोई, पिता सत्येंद्र विश्नोई, भाई साकेत, बहन अंकिता व बहनोई अंकुर ने जयमाला की रस्म पूरी होने के बाद दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की और मांग पूरी न होने पर बारात वापस ले जाने की धमकी दी। बताया कि विवाह में छह लाख लग्न पर नगद व चार लाख बैंक खाते में जमा कराए गये हैं। फिर भी वह 10 लाख रूपये की और मांग कर उसका व उसके परिवार का मानसिक शोषण कर रहे हैं। समझाने पर दूल्हा और उसके परिजन भड़क गए। इस दौरान उन्होंने दुल्हन के परिजनों व रिश्तेदारों से मारपीट भी की। कहा कि पहले भी ये लोग परिजनों को रिश्ता तोड़ने की धमकी दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि मामले में दुल्हन ने यूपी के थाना डिलारी, मुरादाबाद में भी दूल्हे और उसके परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट करने, दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को डिलारी थाने के एसआई दर्ज मुकदमे के सिलसिले में आईटीआई थाने पहुंचे तो पता चला कि यहां भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। दोनों थानों की पुलिस ने एक—दूसरे को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here