उत्तरकाशी। पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से रक्षक प्लस स्कीम के तहत स्व. पुलिसकर्मी की पत्नी को एक करोड़ का चेक सौंपा गया है। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल भी मौजूद रही।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल की उपस्थिति में आज पंजाब नेशनल बैंक उत्तरकाशी के मैनेजर, डॉ. शशिकांत द्वारा ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले उत्तरकाशी पुलिस के मुख्य आरक्षी स्व. गणेश कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती बबीता को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से रक्षक प्लस स्कीम के अन्तर्गत 1 करोड़ रुपये धनराशि का चेक सौंपा गया। इस दौरान एस.पी. उत्तरकाशी द्वारा स्व. गणेश कुमार के परिजनो की कुशलक्षेम पुछते हुये पुलिस विभाग की ओर से उनको हर सम्भव मदद/सहायता का भरोसा दिया गया। हे.कानि. स्व. गणेश कुमार 9 जून 2024 को ड्यूटी के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू बैण्ड से आगे महर गांव जाने वाली रोड़ के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण स्कूटी से दुर्घटनाग्रस्त होने पर चोटिल हो गये थे। ग्राफिक एरा अस्पताल, देहरादून में उपचार के दौरान 15 जुलाई 2024 को उनका आकस्मिक निधन हो गया था।





