कारीगर सोना लेकर हुआ फरार

0
299

देहरादून। कारीगर के सोना लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
नकल तहरीर हिन्दी वादी— सेवा में प्रभारी निरिक्षक कोतवाली नगर देहरादून महोदय निवेदन है की प्रार्थी का आर.एस ज्वेलर्स के नाम से प्रतिष्ठान 63 धामावाला बाजार मे स्थित है। जहाँ पर वह सोना चांदी गलाई रिफायन का कार्य करता है। उसके यहाँ मुख्य कारीगर राहुल पवार छुटटी पर जाने की वजह से उसे एक दूसरे कारीगर की आवश्यकता थी। जिस कारण उसने अपने किसी जानने वाले के माध्यम से एक दूसरा कारीगर काम पर रखा था। जो पिछले एक महिने से कार्य कर रहा था जिसका नाम प्रशांत नानासो मुलिक पिता का नाम नानासो पांडुरंग मुलिक माता का नाम नंदाबाई नानासो मुलिक था। 10 दिसम्बर 2024 को सुबह 11 बजे उसने अपने उक्त कारीगर को 200 ग्राम सोने का कच्चा माल गलाने व रिफायन करने के दिया था जो की उसकी दुकान पर ही बैठकर कर रहा था वह अपने कार्य से कही बाहर गया था जब वह वापिस आया तब उसका वह कारीगर वहाँ नही था और ना ही उसका 200 ग्राम सोना वहाँ पर था उसके नंबर पर फोन किया नम्बर बंद आया और वह अब तक वापिस भी नही आया है। मेरे नोकर द्वारा मेरे साथ विश्वासघात करके उसका 200 ग्राम सोना हडप लिया और फोन भी बंद कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here