एसटीएफ का कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा: 25 हजार व 10 हजार के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

0
268

देहरादून। उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों पर एसटीएफ का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है। शनिवार रात एसटीएफ ने जहंा देहरादून मेें कार्यवाही करते हुए भाटी गैंग के तीन शूटरों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया तो वहीं बीती रात एक बार फिर एसटीएफ की कार्यवाही में अलग—अलग स्थानों से 25 हजार व 10 हजार के दो ईनामी बदमाश दबोचे गये है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज उत्तराखण्ड एसटीएफ को सूचना मिली कि थाना गदरपुर से वांछित 25 हजार का ईनामी बदमाश करणवीर संधू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश पंजाब के तरनतारन जिले में छिपा हुआ है। सूचना से उधमसिंहनगर पुलिस को अवगत कराते हुए एसटीएफ द्वारा एक ज्वांइट आप्रेशन किया गया। जिसमें 25 हजार के ईनामी अपराधी करणवीर संधू पुत्र अंग्रेज सिंह कोे पंजाब के तरनतारन जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ के अनुसार यह गिरफ्तारी कल संाय लगभग 7 बजे तरनतारन जिले के थाना सिटी क्षेत्र अंतर्गत एक फैक्ट्री मिल से की गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार इनामी अपराधी करणवीर संधू के ऊपर अपने साथी जुगराज सिंह उर्फ जग्गा के साथ मिलकर उधम सिंह नगर निवासी बलबीर सिंह के ऊपर पिस्टल से गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने का मुकदमा गदरपुर थाने में दर्ज है। जिसमें करणवीर सिंह संधू लगातार वांछित चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ कुमाऊं की टीम लगातार पतारसी सुरागरसी कर रही थी,जैसे ही कुमाऊं एसटीएफ टीम को करणवीर संधू के पंजाब में छिपे होने सूचना मिली, तो उनके द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस को अपने साथ लेकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन पंजाब के जिला तरनतारन में किया गया और शातिर क्रिमिनल की गिरफ्तारी की गई।


वहीं दूसरी ओर 4 जुलाई 2022 मेंं थाना भगवानपुर के तत्कालीन एसएचओ द्वारा डीजल—पेट्रोल पदार्थाे की चोरी करने वाले एक बहुत बड़े 12 सदस्यों के संगठित गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया गया था, जिसमे शुभम कुमार पुत्र ब्रहमासिंह निवासी सहारनुर माह जुलाई से लगातार वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 10 ईनाम की घोषणा की गई थी। 10 हजार के ईनामी बदमाश शुभम कुमार की तलाश में जुटी एसटीएफ को बीती रात सूचना मिली कि उक्त बदमाश थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव सिकरोड़ा में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ है सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ ने देर रात ग्राम सिकरोड़ा में छापा मारकर फरार इनामी गैंगस्टर शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here