नई दिल्ली। मिजोरम के हनथियाल जिले में पत्थर की खदान ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसा इतना भयावह था कि पल भर में सबकुछ खत्म हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे के नीचे 10 से 15 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। यहीं नहीं, इसके अलावा पांच एक्सकेवेटर, एक स्टोन क्रशर और एक ड्रिलिंग मशीन भी मलबे के अंदर है। मौके पर बचाव अभियान जारी है और रेस्क्यू टीमें सभी मजदूरों को बाहर निकालने की लगातार कोशिश कर रही है। जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, ये मिजोरम की राजधानी आइजोल से 160 किलोमीटर दूर बताई जा रही है। मलबे में दबे मजदूरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, ये लैंड स्लाइड करीब 5 हजार स्कवैयर मीटर इलाके में आया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और सोमवार शाम तक मलबे से किसी को भी निकाला नहीं जा सका था ।
घटना सोमवार को अपराह्न तीन बजे हुयी जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे । एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त इसमें 13 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक खदान में से निकलने में सफल हो गया, लेकिन बाकी 12 ऐसा नहीं कर सके और वे मलबे में फंस गये। राज्य आपदा मोचन बल, सीमा सुरक्षा बल और असम राइफल्स को खोज और बचाव कार्यों में मदद के लिए बुलाया गया है।