देहरादून। परिवहन मंत्री चन्दन रामदास ने खतौली में रोडवेज के अनुबंधित ढाबे का निरीक्षण कर ढाबा मालिक को कडे निर्देश दिये।
आज यहां परिवहन मंत्री—दिल्ली से देहरादून लौटते हुए परिवहन मन्त्री चन्दन रामदास ने खतौली स्थित रोडवेज परिवहन द्वारा अनुबंधित साक्षी ढाबे पर औचक निरीक्षण कर ढाबे पर सफाई व खाने का निरीक्षण किया। ढाबे पर रूकी रोडवेज बस की सवारीयो से बातचीत कर खाने की व अन्य व्यवस्थाओ के बारे मे जानकारी ली। ढाबे मालिक को सख्त निर्देश दिए की सवारीयो को रेट लिस्ट के अनुसार खाना दिया जाए व कोई भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।