सडक हादसों में तीन की मौत

0
311

देहरादून। तेज रफ्तार पर किसी का बस नहीं चला और एक ही दिन में सडक हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोथरोवाला रोड पर पीएनबी एटीएम के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, बंजारावाला पीएनबी एटीएम के पास भी देर रात तेज रफ्तार वाहन ने पूर्व फौजी और कारोबारी जय मियां निवासी विष्णुपुरम की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में फौजी की दर्दनाक मौत हो गई। मोथरोवाला रोड पर पीएनबी बैंक के पास बाइक सवार तीन युवकों को कार चालक द्वारा टक्कर मारकर घसीट कर ले गया कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना मेंं घायल नीरज सिंह बिष्ट पुत्र धनवीर सिंह बिष्ट निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी, दूसरा आनंद सिंह पवार निवासी उत्तरकाशी तथा मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक सुभाष चौहान पुत्र स्वर्गीय जयवीर सिंह चौहान ग्राम रिखांन गांव बंनचौरा उत्तरकाशी घायलों को जनता के प्राइवेट वाहनों से इंद्रेश अस्पताल भेजा गया तथा मृतक सुभाष चौहान को 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया। घायल आनंद सिंह पवार की स्थिति गंभीर बनी हुई है परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही पौडी गढवाल निवासी गोविन्द सिंह नेगी ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र सूरज नेगी सामान लेने के लिये अपनी मोटर साईकिल से मार्केट जा रहा था। उसके पुत्र के आगे—आगे एक टैक्ट्रर चल रहा था। किद्दूवाला तिराहा से थोडा आगे टैक्ट्रर चालक द्वारा लापरवाही से अचानक अपने ट्रैक्टर को रोककर सडक पर खडा कर दिया जिससे उसके पुत्र की मोटर साईकिल अनियन्त्रित होकर टैक्ट्रर से टकरा गयी जिससे उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टैक्ट्रर चालक मौके से भाग गया। इलाज के दौरान उसके पुत्र की इन्द्रेश अस्पताल में मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here