गौवंशीय पशुओं का वध करने वाले तीन गिरफ्तार, दो फरार

0
84
  • भारी मात्रा में गौमांस व वध करने के उपकरण बरामद

हरिद्वार। गौवंश संरक्षण स्क्वाड द्वारा कार्यवाही करते हुए गौवंशीय पशुओं का वध करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में गौमांस, गौवंशीय पशुओं का वध करने वाले उपकरण व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। हालांकि इस दौरान दो आरोपी फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को सूचना मिली कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के साहब ग्राम माधोपुर हजरतपुर में मेहरअलाई के खाली खेत के पास ट्यूबवेल के निकट कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं तथा गौमांस को कांट—छांट कर बेचने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए गौवंश सरंक्षण स्क्यवायड द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गई तो मौके पर 511 किलो गौमांस मय 8 गौवंशीय पशु खुर, 2 गौवंशीय पशु के कटे सिर, 2 गौवंशीय पशु की खाल व गौकशी में प्रयुक्त उपकरणों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस दौरान गौकशी में शामिल 2 अन्य लोग अंधेरे,कोहरे एवं गन्ने के खेतों का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम तौहिद उर्फ बनिया पुत्र तौफीक, सुफियान पुत्र दिलशाद व मुरसलीन पुत्र रिजवान निवासी ग्राम माधोपुर हजरतपुर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार बताया। बताया कि उनके फरार साथियों के नाम फरमान पुत्र इरफान व सोनू उर्फ गागा पुत्र रिजवान है। स्क्वायड द्वारा मौके से गिरफ्तार एवं मौके से फरार गौकशी के सभी 5 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराकर उन तीनों को जेल भेज दिया गया है। मौके से बरामद मांस के स्थानीय पशु चिकित्साअधिकारी द्वारा सैंपल लिए गये तत्पश्चात बचे शेष गौमांस को मौके पर ही गहरा गड्ढा खोदकर व उचित अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here