जाने माने फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली का निधन

0
437


मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार को 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह आज सुबह बहुत देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं निकले, तो फिर उन्हें बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। उन्हें बाथरूम में हार्ट अटैक आ गया था। परिवारिक सूत्र के मुताबिक, आज सुबह तकरीबन 8 बजे राजकुमार कोहली नहाने के लिए बाथरूम गए थे। लेकिन बहुत देर तक वह बाहर ही नहीं निकले। फिर बेटे अरमान अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई के जुहू इलाके स्थित बंगले में ये घटना हुई है। पारिवारिक सूत्र ने आगे बताया कि राजकुमार कोहली की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा।
फिल्ममेकर राजकुमार कोहली अपने करियर में ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बीवी नौकर का’, ‘बदले की आग’, ‘राज तिलक’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘इंतकाम’, ‘बीस साल बाद’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था। ‘नागिन’ और ‘जानी दुश्मन’ उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है। राजकुमार कोहली ने साल 1962 में सपनी नाम की फिल्म बनाई थी जिसमें प्रेम चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here