पुलिस बूथ उठाकर ले गए चोर

0
111


गाजियाबाद । मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित छोटा हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध गंग नहर के ऊपर मंदिर और घाट की सुरक्षा के लिए एक पुलिस बूथ स्थापित किया गया था। इस बूथ में पुलिसकर्मी सर्दी, गर्मी और बरसात से बचने के लिए बैठ जाते थे। अब इसे किसी ने चोरी कर लिया है। मंदिर के महंत ने पुलिस बूथ चोरी होने की शिकायत थाने में दी है।
छोटा हरिद्वार के घाट पर यह पुलिस बूथ आम लोगों के सहयोग से करीब चार तीन साल पहले बनाया गया था और इसके उदघाटन के लिए मेरठ रेंज के एडीजी आए थे। उस समय दावा किया गया था कि ड्यूटी के दौरान थक जाने पर पुलिसकर्मी इस बूथ में थोड़ी देर बैठकर विश्राम कर सकेंगे। अब पुलिस बूथ चोरी होने के बाद छोटा हरिद्वार स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। उन्होंने इस बूथ के चोरी होने में एक बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए इसकी तलाश कराने और दोबारा से इसे घाट पर स्थापित कराने की मांग की है। महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि छोटा हरिद्वार पर लगने वाले मेले में दिल्ली हरियाणा के अलावा उततर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर आदि जिलों से श्रद्धालु यहां आते हैं और स्नान ध्यान करते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है। कई बार 24-24 घंटे लगातार यहां पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें थोड़ी देर के लिए विश्राम की सुविधा के लिए स्थानीय लोगों ने चंदा लगाकर एक पुलिस बूथ का निर्माण कराया था और तत्कालीन एडीजी ने खुद यहां आकर इस बूथ का उद्धाटन किया था। महंत के मुताबिक पिछले मेले में फूड पॉइंट के संचालक हाजी तौहीद आलम व उसके साथियों ने क्रेन की मदद से इएस बूथ को उठवा कर अपनी दुकान के पीछे रखवा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here