लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों, डकैतों और लड़कियां छेड़ने वालों को खुली चुनौती दी है। सीएम योगी ने कहा कि अब कोई ऐसा समाज विरोधी तत्व जो पहले एक चौराहे पर बेटी और बहन को छेड़ता हो, वहीं दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो…अब नहीं कर पाएगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरा उनकी हर गतिविधि को कैद करके रखेगा। अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वो सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी और अगले चौराहे तक पहुंचने से पहले पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। साथ ही कहा कि अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा।