एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करने वाला गिरफ्तार, साथी फरार

0
228
  • नौ एटीएम कार्ड व हजारों की नकदी बरामद

हरिद्वार। एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 9 एटीएम कार्ड व नगदी बरामद की गयी है। हालांकि आरोपी का साथी फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस पुलिस को प्रविन्द्र पाल सौदाई पुत्र चन्द्रपाल सौदाई निवासी गोल भटृा मिलाप नगर ने सूचना दी कि जब वह एटीएम से पैसे निकालने गए तो एक अन्य युवक ने उनके कार्ड का पिन नम्बर देख लिया और उनका एटीएम कार्ड छीनकर भागने का प्रयास करने लगा। उस समय पीड़ित ने अपने साथियों की मदद से उसे पकड़ लिया था वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवेश कुमार उर्फ पप्पू कुमार पुत्र चतरु सिंह निवासी महातोली केन्डुकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी के पास से अलग अलग बैंक के 9 एटीएम कार्ड व 4300 की नगदी बरामद हुई। फरार हुए युवक का नाम सहरान बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here