अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्यवाही से जंगल में लगी आग पर पाया काबू

0
82

पिथौरागढ़। जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्यवाही कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज फायर स्टेशन पिथौरागढ़ को सूचना प्राप्त हुई कि चंङाक के पास जंगल में आग लगी हुई है। फायर सर्विस यूनिट ने प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग चंङाक के पास जंगल में लगी हुई थी जिसे फायर सर्विस यूनिट ने बिटींग मैथड की सहायता से आग को पूर्ण रूप से काबू पाया गया। फायर सर्विस टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद , लीडिंग फायरमैन जवाहर राणा , लीडिंग फायरमैन महेश कनवाल ,फायर सर्विस चालक महेन्द्र सिंह , फायरमैन महिपाल सिंह, फायरमैन जगदीश, फायरमैन तरुण, फायरमैन विपीन, फायरमैन दयाराम, फायरमैन राम सिंह, फायरमैन कपिल, फायरमैन निर्मल, फायरमैन चन्द्रप्रकाश, फायरवूमैन राजकौर व फायरवूमैन कंचन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here