- अंतर्राज्यीय चोर है आरोपी, जो सिर्फ मन्दिरो को ही बनाते थे निशाना
हरिद्वार। कस्बा मंगलौर स्थित जैन समाज मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक सुनार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराये गयी लाखों की नगदी व जेवरात बरामद किये गये है। आरोपी अंतर्राज्यीय चोर है जो सिर्फ मन्दिरों को ही निशाना बनाते थे। मामले मे दो अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों के पास से हापुड़ के एक मन्दिर में हुई चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीते 26 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा मंगलौर स्थित जैन समाज मंदिर में चोरों ने रात के समय चोरी कर मंदिर से लाखों रुपये की ज्वेलरी जैसे चांदी का छत्र, चांदी की ईंटें, चांदी का लोटा आदि व अन्य सामान चोरी कर लिया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश मेें जुटी पुलिस टीमों को अथक प्रयासों के बाद पता चला कि यह एक अंर्तराज्जीय गैंग है। जो मन्दिर के पास एक स्कॉर्पियो कार और बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल पर आया था। साथ ही जानकारी मिली कि पड़ोसी जिले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला शातिर चोर शेरखान मंदिरों में ही चोरी करने में एक्सपर्ट है व चोरी का इतिहास रखता है। पुलिस के अथक प्रयासों केक बाद पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी आरिफ पुत्र इकरामुद्दीन ग्राम निडोरी, थाना मसूरी, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को पुरकाजी उत्तर प्रदेश से दबोचा गया जिसके द्वारा बताया गया कि मंदिर से चोरी किया गया सामान हमने एक सुनार को दिया है जिसपर सुनार राजकुमार पुत्र रामकुमार चर्च कॉलोनी, मुरादनगर को भी पुरकाजी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से जैन मंदिर से चोरी किया गया भारी मात्रा में ज्वैलरी व कैश बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान इनसे हापुड़ उत्तर प्रदेश के मंदिर से एवं जनपद के थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत गत्ता फैक्ट्री में हुई चोरी में संलिप्तता पाई गई। जिस बारे में विधिक कार्यवाही जारी है। मामले में दो आरोपी जावेद व शेरखान फरार है जिनकी तलाश जारी है।





