वन विभाग की टीम पर हमले का फरार आरोपी गिरफ्तार

0
135

उधमसिंहनगर। वन विभाग की टीम पर गालियों से हमला करने वाले फरार चल रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 6 सितम्बर को शाम सवा पांच बजे पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर हमला कर दिया गया था। जिसमें रेंजर सहित कुछ अन्य वनकर्मी घायल हो गये थे। मामले में वन रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी।ं विवचना के दौरान आरोपी छिन्दर सिंह, बाबू, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छेतु, सोनू उर्फ चिकना, करन सिंह, व करन सिंह पुत्र माण्डा सिंह भी उक्त घटना मे शामिल होना पाया गया। पुलिस ने मामले में पूर्व में ही घटना में शामिल गुरमीत सिह उर्फ गेजी 9 नवम्बर तथा ाा सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी को 12 सितम्बर को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस क्रम मेंं थाना गदरपुर, केलाखेडा व एस.ओ.जी. टीम काशीपुर द्वारा बीती रात एक सूचना के बाद स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना पुत्र जगीर सिह निवासी मडियाहटृू थाना केलाखेड़ा,जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here