सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को खालिस्तान समर्थकों ने दी धमकी

0
809

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को खालिस्तान समर्थकों ने धमकी दी है। ये कॉल्स इंग्लैंड के नंबर से किए गए हैं। सिख फॉर जस्टिस की तरफ से वकीलों को ऑटोमेटेड फोन कॉल्स आए हैं। कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ है कि कॉल करने वाले ने कहा है कि किसानों और पंजाब के सिखों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट और मोदी की मदद नहीं करो। आपको याद रहना चाहिए कि सिख दंगों और नरसंहार में अब तक एक दोषी को भी सजा नहीं दिलवा पाए। बता दें कि बीते ५ जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लौटने का श्रेय भी सिख फॉर जस्टिस ने लिया था। किसान आंदोलन की अवैध तरीके से फंडिंग करने में भी सिख फॉर जस्टिस का नाम सामने आया था। करीब दर्जन भर वकीलों ने दावा किया है कि उनको धमकी भरा क्लिप मिला है। जान लें कि वकील इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस भी इस मामले का संज्ञान ले सकती है। गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू है। वो भारत में अशांति फैलाने के लिए बार-बार भड़काऊ और फेक न्यूज वाले वीडियो जारी करता रहता है। पन्नू के क्लिप भारत में अब तक कई लोगों को भेजे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here