एसटीएफ ने किया दो फर्जी बीएएमएस डाक्टर सहित तीन गिरफ्तार

0
248

देहरादून। एसटीएफ ने फर्जी कालेज के संचालक सहित दो बीएएमएस डाक्टरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी डिग्री व अन्य दस्तावेज बरामद किये।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक माह से एसटीएफ द्वारा उत्तराखण्ड में प्रैक्टिस कर रहे बीएएमएस की फर्जी डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सको के सम्बन्ध में जांच की जा रही थी। जांच में पाया गया कि उत्तराखण्ड में कई आयुर्वेदिक चिकित्सक जोकि बीएएमएस की फर्जी डिग्री धारण किये हुए हैं एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड चिकित्सा अभ्यास का पंजीकरण करा लिया गया हैं। फर्जी पंजीकरण के आधार पर प्रदेश में अलग—अलग स्थानों पर बीएएमएस डाक्टर के रूप में अपने निजी अस्पताल, क्लीनिक चला रहे हैं। जहां पर आम जनता इन्हें डाक्टर समझ रही है एवं अपनी बिमारी को लेकर इन लोगों से उपचार करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच कई आयुर्वेदिक डाक्टरों का फर्जीवाडा पाया गया। ऐसे 36 डाक्टरों को चिन्हित कर उनके सम्बन्ध में सम्बन्धित चिकित्सा बोर्ड से सूचना मांगी गयी तो ज्यादातर फर्जी आयुर्वेदिक चिकित्सकों की डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साईंस यूर्निवसिटी कर्नाटका की पायी गयी जो कि पूर्णतया फर्जी बनी हुई है जिन्हें बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के मालिक इमरान और इमलाख द्वारा तैयार की गयी है। गत दिवस एसटीएफ की टीम ने आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रीतम सिंह व मनीष अली को गिरफ्तार किया गया। इनकी बीएएमएस की मूल डिग्री फर्जी पायी गयी दोनों की मूल डिग्री को बरामद कर लिया गया। दोनों ने फर्जी डिग्री के आधार पर भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन करके प्रेमनगर व रायपुर में अपने क्लीनिक खोलकर चिकित्सा अभ्यास कर रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह डिग्री 80 हजार रूपये में बाबा ग्रुप आफ कालेज मुजफ्फरनगर के मालिक इमलाख व इमरान से ली है। इमलाख मुजफ्फरनगर को हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की दूसरी टीम ने मुजफ्फरनगर में छापा मारकर इमरान पुत्र इलियास को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे कई राज्यों की युनिर्वसिटियों की फर्जी ब्लैंक डिग्रियां, फर्जी मोहरें व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिये। एसटीएफ ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्यों की तलाश शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here