लखनऊ । अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा अब सीआईएसएफ के पैटर्न पर यूपीएसएसएफ यानी उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स करेगी। अगले साल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, ऐसे में उससे पहले योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राम जन्मभूमि मंदिर के आंतरिक इलाके में जहां पीएसी तैनात है, वहीं अब सीआईएसएफ की तरह यूपी सरकार स्पेशल सिक्यॉरिटी फोर्स के सुरक्षा बलों को तैनात करेगी। एसएसएफ की दो बटालियन में 280 जवान शामिल हैं। इसमें से 80 जवानों की पहली टीम अयोध्या पहुंच गई है।
अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। अयोध्या पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट में लिखा है, ”राज्य सरकार द्वारा गठित श्रीराम जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा हेतु एसएसएफ की दो कंपनियों का आज 11 सितंबर को जनपद अयोध्या में क्षेत्राधिकारी अयोध्या एवं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर/लाइन द्वारा स्वागत किया गया है।” इन जवानों को हफ्ते भर स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इन जवानों को राम जन्मभूमि और आसपास की संवेदनशील जगहों, रूट मैप के बारे में हर डिटेल जानकारी देकर ट्रेंड किया जाएगा। इसके बाद ये एसएसएफ के जवान राम जन्मभूमि मंदिर के ‘रेड जोन’ की सुरक्षा संभाल लेंगे।