रूद्रपुर। सिपाही से मारपीट करना कुछ युवकों पर भारी पड़ गया। हालांकि नामजद रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन छह युवक फरार है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए सिपाही से मारपीट के वीडियों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा उन फरार चल रहे युवको पर भी सख्त कार्यवाही कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है।
बता दें कि रूद्रपुर में इन दिनों एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रम्पुरा चौकी में तैनात पुलिसकर्मी विजेन्द्र शर्मा घायल हुआ है। मामले में आठ युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। जिनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है, और छह फरार है। उक्त वीडियों जैसे ही एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होने फरार चल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये है।