शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी

0
233


मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख को धमकी मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में लगी हुई है। पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो रायपुर का निकला। मुंबई पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। इस धमकी को शाहरुख खान को देने का मकसद क्या है इसका पता लगाया जा रहा है। मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है। वहां ये टीम मामले की जांच करेगी। 5 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को शाहरुख खान के लिए कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा था- शाहरूख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना ।। अगर उसने मुझे 50 लाख रुपए नहीं दिए , तो उसे मार डालूंगा। पुलिस ने पूछा- आप कौन बोल रहे हैं और कहां से बोल रहे हैं। फोन करने वाले ने कहा कि ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है, अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो।
शाहरुख से पहले एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुछ महीने पहले सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ बाइकर्स ने फायरिंग की थी। इसमें लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन सामने आया था। जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने ये फायरिंग करवाई थी। लॉरेंस के नाम पर सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कई मामलों में तो उनसे पैसे भी मांगे गए हैं। अब शाहरुख खान को धमकी देने के मामले ने सबको चौंका दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here