जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में हुई भिड़ंत !

0
200


जम्मू । जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हुई। बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बैनर दिखाए जाने का बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया। विधानसभा में हालात ऐसे हो गए कि मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। विधानसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष के कुछ विधायकों को मार्शलों ने बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आर्टिकल 370 और 35ए को फिर से बहाल करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था। बीजेपी नेता निर्मला सिंह ने कहा कि 370 अब इतिहास बन गया है। उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here