सुकमा में सुरक्षाकर्मियों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर

0
256


नई दिल्ली। छत्तीगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में डीआरजी के साथ एनकाउंटर में 10 नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों के पास से एके 47, एसएलआर और अन्य कई हथियार बरामद किए गए हैं। नक्सलियों के खिलाफ इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति हैं। हम इस नीति पर ही काम कर रहे हैं। बस्तर में विकास,शांति और नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब बस्तर में शांति,विकास और प्रगति का दौर लौट चुका है। मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षा बलों के अदम्य साहस और समर्पण पर उन्हें बधाई दी है और कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया निश्चित है। बता दें कि इस वर्ष नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों ने कड़ा प्रहार किया और अबतक 257 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस वर्ष जनवरी माह से कुल 257 नक्सलियों को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया है जबकि 861 को गिरफ्तार किया गया है और 789 ने आत्मसमर्पण किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here