लापता आटो चालक का शव बरामद, पत्नी सहित चार से पूछताछ जारी

0
178

उधमसिंहनगर। नौ दिनों से लापता चल रहे आटो चालक का शव पुलिस ने नदी किनारे स्थित एक गढ्ढे से बरामद किया है। हत्या का मामला देखते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला प्रेम प्रंसग से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के रमपुरा से विगत नौ दिनों से लापता आटो चालक सुमित का शव पुलिस ने क्षेत्र की एक नदी किनारे गढ्ढे से बरामद कर लिया है। हत्या की आशंका देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग को लेकर अंजाम दी गयी है। परिजनों का कहना है कि मृतक ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। जिसका एक पांच साल का बेटा भी है। मामले की सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये है। मौके पर काफी भीड़ जमा होते ही पुलिस फोर्स भी तैनात की गयी है। वहीं मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि विगत नौ दिनों से लापता आटो चालक के लगातार गायब रहने के बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली का घेराव भी किया था। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर मौजूद रहकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here