एवलांच में एवरेस्ट का सफल आरोहण करने वाली सविता कंसवाल व NIM इंस्ट्रक्टर नोमी रावत की मौत

0
584

उत्तरकाशी। मौत के जबड़ों से जिंदा निकल आये पर्वतारोहियों ने मुंह जबानी 4 अक्टूबर को हुए दर्दनाक ख़ौफ़नाक घटना के बारे में बताया कि कैसे क्रेवास में दफन मुंबई के सुनील, गुजरात के दीप ठक्कर, कंकराडी उत्तरकाशी के अंकित ,टेहरी के रोहित भट को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान NIM उत्तरकाशी के इंस्ट्रक्टर व 8 महार रेजिमेंट के बहादुर सूबेदार अनिल ने कैसे सुरक्षित निकाला। पलक झपकते ही डेढ़ सौ मीटर एवलांच के नीचे आ गए थे एडवांस कोर्स के 45 प्रशिक्षु ।
जिला अस्पताल में भर्ती प्रशिक्षक सूबेदार अनिल बताते हैं कि उन्हें बहुत दुख है कि वे अपने लोगों का बचाव नहीं कर सके।
इस घटना में उत्तरकाशी की सविता कंसवाल भी हिमालय की आगोष में सो गईं है। अभी हाल ही में मई माह में इस युवा पर्वतारोही ने एवरेस्ट का सफल आरोहण किया था।
जनपद उत्तरकाशी, विकास खडं भटवाडी के लुंथरू गांव की सविता कंसवाल ने अपनी छोटी उम्र में अभी हाल ही में मई माह में 15 दिनों के अंतर्गत दुनियां की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट व माउन्ट मकालू का सफल आरोहण कर नया रिकॉर्ड बनाया था औऱ पूरे देश में जनपद उत्तरकाशी का नाम रोशन किया।
इधर उत्तरकाशी किभी एक युवा महिला नोमी रावत जो कि NIM में इंस्ट्रक्टर थी ,को भी इस एवलांच में अपनी जान गवानी पड़ी।


इधर आज 5 अक्टूबर सुबह छः घायलों को विमान से मातली पहुंचाया गया है। उसके बाद 8 अन्य घायलों को भी उत्तरकाशी ले आये।।सभी खतरे से बाहर है और इनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जिन घायलों को मातली पहुंचाया गया है उनमें सूरज सिंह पुत्र जयपाल सिंह उत्तरकाशी,रोहित भट्ट पुत्र जगदंबा भट्ट टिहरी,सुनील लालवानी,पुत्र बाल चंद लालवानी मुम्बई,दीप सिंह पुत्र कन्हया लाल गुजरात,आकाश पुत्र मुन्ना लाल मुम्बई सभी ट्रेनीज व अनिल कुमार पुत्र विद्यासागर इंस्ट्रक्टर शामिल हैं।
इस बीच आईटीबीपी के जवानों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये हर्षिल आर्मी हेलीपैड से 2 चीता हेलीकॉप्टर से एवलांच स्थल व आईटीबीपी के जवानों को एएलएच से डोक्रानी ग्लेशियर भेज गया है।
खबर लिखे जाने तक आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। मुख्यमंत्री अपराहन 2 बजकर 10 मिनट पर आइटीबीपी हेलीपैड मातली पहुंचेंगे। तत्पश्चात द्रोपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन की चपेट में आए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के प्रशिक्षणार्थियों हेतु चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 3:15 बजे आइटीबीपी हेलीपैड मातली से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here