सलमान खान ने ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा को दी विदाई

0
430


मुंबई। आजकल पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। लोग बड़े भक्ति भाव के साथ गणपति बप्पा को घर पर आमंत्रित कर रहे हैं और फिर उन्हें धूमधाम से विदाई भी दे रहे हैं। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी। बता दें कि जिस शानदार तरीके से सलमान खान ने बप्पा का स्वागत किया था, उससे भी धूमधाम तरीके से उन्होंने उनका विसर्जन-पूजन किया। सलमान खान के भगवान गणपति विसर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बहन अर्पिता संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ गणेश भगवान की आरती करते भी दिखाई दे रहे हैं। गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान उनके भाई अरबाज खान, सोहेल खान, आयुष शर्मा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, यूलिया वंतूर और पुलकित सम्राट समेत कई अन्य जानी मानी हस्तियां भी नजर आ रही हैं। गणपति बप्पा को विदाई देने के कार्यक्रम में सारे के सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए। वहीं, सलमान खान ने नीले रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट में सबका दिल जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here