चंपावत। सड़क दुर्घटना में देर रात एक कार के खाई में गिर जाने से जहंा चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ ने शवों को बाहर निकालकर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहंा महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतकों में मां—बेटे शामिल है जबकि घायल महिला मृतक बेटे की पत्नी बतायी जा रहीं है।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग साढ़े दस बजे एक आल्टो कार हरिद्वार से पाटी वापस आ रही थी। बताया जा रहा है कि जब उक्त कार पाटी बाजार से करीब डेढ़ किलोमीटर देवीधुरा की ओर पहुंची तो कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार असंतुलित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 4 लोग सवार थे। जिनमें चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक महिला घायल हो गई। सूचना मिलने पर पाटी थाना पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और उन्होने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं मृतकों के शवों को एसडीआरएफ व फायर सर्विस तथा थाना पाटी पुलिस की मदद से खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी लाया गया जहंा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मृतकों के नाम चालक बसंत गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय ईश्वर दत्त गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा थाना पाटी, प्रदीप गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी, देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी बताये जा रहे है। जबकि घायल महिला की पहचान मंजू गहतोड़ी पत्नी प्रदीप गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी के रूप में की गयी है। मृतक प्रदीप गहतोड़ी व देवकी देवी मां बेटे बताये जा रहे है। जबकि घायल महिला मंजू गहतोड़ी मृतक प्रदीप गहतोड़ी की पत्नी बतायी जा रही है।