आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में तमिलनाडु से राज मोहम्मद हिरासत में !

0
484

लखनऊ। सोमवार को राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय समेत 6 आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस खबर से सनसनी मच गई। यह धमकी भरे मैसेज सोशल मीडिया पर अलीगंज के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को भेजे गए, जिसके बाद उन्होंने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में राज मोहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकुडी से हिरासत में लिया है।
हाट्सएप ग्रुप पर सोमवार रात करीब 8:00 बजे लखनऊ के अलावा आर एस एस के अन्य पांच कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसमें यूपी के दो तथा कर्नाटक के चार कार्यालय शामिल है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप में अलग-अलग भाषाओं में धमकी दी गई थी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल किया गया था। धमकी के बाद आरएसएस कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इस मामले में पुलिस ने लखनऊ के मड़ियाव थाने में केस दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here