लूट का खुलासा, शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
288
  • लाखों की स्मैक व हजारों की नगदी बरामद

पिथौरागढ़। लूट के मामले में पुलिस के हत्थे जब शातिर बदमाश चढ़ा तो पुलिस भी हैरान रह गयी। आरोपी के पास से पुलिस ने दस लाख रूपये से अधिक की स्मैक व 21 हजार 600 रूपये की नगदी बरामद हुई है। हालांकि लूट के मामले में आरोपी का एक साथी पुलिस पकड़ से बाहर है जिसक तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती 5 फरवरी को चूड़ामणि जोशी निवासी खड़कोट, द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर बताया गया था कि वह एसबीआई बैंक से अपनी पेंशन निकालकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान खड़कोट नाले के पास एक व्यक्ति, उनका थ्ौला छीनकर भाग गया, जिसमें उनकी पैशन का पैसा व अन्य दस्तावेज थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा इसके खुलासे हेतू कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी को लगाया गया। जिस पर पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद एक आरोपी को देर रात थरकोट जाख के बीच में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से 33.66 ग्राम हेरोईन (स्मैक) व 21600 रूपये की नगदी बरामद की गयी है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुजम्मिल अंसारी पुत्र वसीम अंसारी निवासी कृष्णापुरी पिथौरागढ़ बताया। बताया कि उस लूट में उसके साथ नीरज कार्की में शामिल था जिसकी तलाश जारी है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी से बरामदी के आधार पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ गैगंस्टर एक्ट की धाराओं में कार्यवाही हो चुकी है। बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख रूपये से अधिक बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here