उद्योगपति के नाती ने चाकू से गोद कर की हत्या

0
125

नई दिल्ली। हैदराबाद में एक नाती द्वारा अपने उद्योगपति नाना की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी है। आरोपी पैत्रिक सम्पत्ति में बंटवारे को लेकर नाराज था जिसने बीच बचाव के दौरान अपनी मां पर भी हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के 86 वर्षीय संस्थापक वीसी जनार्दन राव की उनके घर पर ही उनके नाती ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कीर्ति तेजा ने संपत्ति को लेकर तीखी बहस के बाद गुरुवार आधी रात को अपने नाना वीसी जनार्दन राव को चाकू मार दिया। तेजा को पैतृक संपत्ति में उनके हिस्से के रूप में 4 करोड़ रुपये दिए गए थे। तेजा ने अपने नाना पर प्रॉपर्टी का ठीक से बंटवारा न करने का आरोप लगाते हुए उनका विरोध किया था और गुस्से में आकर उसने राव पर कई बार चाकू से वार किया। वहीं बीच बचाव में आई तेजा ने अपनी मां पर हमला कर दिया गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहंा उनका उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार तेजा अभी हाल ही में अमेरिका से अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी कर हैदराबाद लौटा था। जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले यिा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here