गैस पाइप फटने से रेस्टोरेंट में लगी आग, चार बाईक जलकर स्वाह

0
60
  • पुलिस ने तीन लोगों की जान बचायी

देहरादून। गैस पाइप के फटने से रेस्टोरेंट में आग लग गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच तीन लोगों को बाहर निकाल उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रेस्टोरेंट के बाहर खडी चार बाइक व रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर स्वाह हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सेलाकुई थाने को सूचना मिली कि आईसीएफअएआई यूनिवर्सिटी के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गयी है तथा दुकान में भरे हुए गैस सिलेण्डर भी रखे हुए हैं जिससे कोई बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। सूचना मिलते ही सेलाकुई थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहंचने हेतु अवगत कराया गया। मौके पर रेस्टोेरेंट लगी आग के कारण आसपास खडे वाहन भी उसकी चपेट में आ गये थे। पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए रेस्टोरेंट में अन्दर फंसे तीन व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया तथा आग को फैलने से रोकने के लिए वहां रखे गैस सिलेण्डरों को तत्काल बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थान पर रखा गया। मौके पर फायर बिग्रेड के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर आग से रेस्टोरेंट में रखा सामान तथा आग की चपेट में आने से उसके बाहर खडी चार मोटरसाईकिलें जल गयी थी। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। आग गैस सिलेण्डर बदलते समय गैस पाइप के फट जाने के कारण लगी। घायलों ने अपना नाम मनीष शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी राजा रोड सेलाकुई, यशपाल गुलेरिया पुत्र नरेश गुलेरिया निवासी तलवार टावर झाझरा व अभिषेक मिराडी छात्र बताया। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here