नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर बीती शनिवार रात हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना में मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया गया है। आज सवेरे दिल्ली पुलिस ने बताया कि हादसे में 18 लोग मारे गये हैं। बीती रात को ही पूरे रेलवे स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना में घायल और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान हो चुका है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण भगदड़ मच गई और कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए। डीसीपी (रेलवे) ने कहा कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 14 पर अपने प्रस्थान के लिए इंतजार कर रही थी, तब वहां पहले से ही काफी भीड़ थी। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म संख्या 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। डीसीपी ने कहा, “सीएमआई के अनुसार, रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 जनरल टिकट बेचे जाते हैं, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है और स्थिति बेकाबू हो जाती है। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई।” अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कई बचाव दल और दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।