हरिद्वार। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन को जेल की रोटियां पच नहीं पा रही है। उनकी तबीयत खराब होने पर बीती रात जेल प्रशासन को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अब उनका तबीयत में सुधार है तथा उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर हुई फायरिंग की घटना के मामले में चैम्पियन को 20 दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तब से वह रोशनाबाद जेल में बंद है तथा तमाम प्रयासों के बाद भी अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है।
जानकारी के अनुसार उनका पेट खराब होने तथा खूनी दस्त लगने के शिकायत पर जेल प्रशासन द्वारा बीते कल देर रात जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। वार्ड नंबर 1 में भर्ती चैम्पियन से मिलने उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें चैम्पियन से नहीं मिलने दिया। परिजनों ने इस बाबत मीडिया से भी कोई बात करने से इनकार कर दिया।
पहले जिला प्रशासन भी उन्हें हायर सेंटर रेफर करने पर विचार कर रहा था लेकिन इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार होने से उन्हें अन्य कहीं रेफर नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार उनकी सेहत अब ठीक है तथा उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया। बीते 20 दिनों से चैम्पियन रोशनाबाद जेल में बंद है लेकिन कोशिशों के बाद भी उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल सकी है।





