रेल, रोड व रोपवे उत्तराखंड को बनाएंगे उत्कृष्ट राज्यः पीएम

0
256

पहाड़ी राज्य के विकास को पर्वतमाला परियोजना
धर्म संस्कृति व धार्मिक स्थलों का विकास जरूरी

माणा गांव। मेरे मुंह से निकले यह शब्द भले ही अनायास ही निकले थे कि यह सदी उत्तराखंड के विकास की सदी होगी। लेकिन आज मुझे बाबा केदार और बद्री नारायण के दर्शन कर यह अनुभूति हुई है कि यह मेरे शब्द भले ही थे लेकिन आशीर्वाद उन्हीं का था, यह मेरा मन कह रहा है। उन्होंने कहा कि अब रेल रोड और रोपवे उत्तराखंड को जानदार और शानदार बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने जा रहे हैं और अब इस सपने को सच होने से कोई नहीं रोक सकता है। सरकार द्वारा बेहतर कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार माला और भारत माला के तहत यह काम हो रहा था लेकिन अब पर्वतमाला के तहत काम किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जैसा मुख्यमंत्री धामी ने अभी कहा कि माणा अंतिम गांव नहीं बल्कि पहला गांव है। अब तो मैंने भी मान लिया है कि सीमांत गांव अंतिम गांव नहीं पहले गांव हैं। गांव के सर्वागीण विकास से ही देश का विकास शुरू होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को अब हमें एक ऐसा राज्य बनाना है कि जो लोग उत्तराखंड को छोड़कर चले गए हैं वह भी उत्तराखंड वापस आने के लिए लालायित होने लगे। उन्होंने कहा कि वह चाहे हवाई सेवाओं के विकास की बात हो या फिर रेल रोड और रोपवे की, यदि बेहतर कनेक्टिविटी होगी तो रोजगार के साधन तो खुद ही बनते चले जाएंगे।


प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के जिन दो रोपवे का उद्घाटन किया है उनका काम आसान नहीं है इन कामों को करने वालों को आप मजदूर न समझे वह भगवान के सेवक और भक्त हैं। उन्हें क्षेत्र के लोगों द्वारा सहयोग किया जाए जिससे वह अपना काम आसानी से पूरा कर सकें।


उन्होंने कहा कि अभी लाल किले से मैंने गुलामी की मानसिकता से आजादी की बात कही थी। यह गुलामी की मानसिकता नहीं तो और क्या है कि जिसने धर्म संस्कृति और धार्मिक स्थलों को आजादी के बाद जर्जर स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होने कहा कि हमने अब इनके पुर्नउत्थान का काम शुरू किया है बात चाहे काशी की करें या उज्जैन की, अयोध्या के राम मंदिर की करें या केदारधाम व बद्रीधाम और हेमकुंड साहिब की। हमने अपने आस्था केंद्रों को आकर्षक और यात्रा को सरल तथा शुभम बनाने का जो काम शुरू किया है वह आने वाली पीढ़ियों को उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने अपील की है कि मेरा तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा खर्च का 5 प्रतिशत लोकल उत्पादों की खरीद पर खर्च करें जो विकास में उनकी सहभागिता को बढ़ाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने माणा गांव तक दो वन वे सड़कों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने इस दौरान कुल 34 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह व काबीना मंत्री धनसिंह रावत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here