नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और टीवी सीरियल की पापुलर एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन ने आत्महत्या कर ली और उन्हें उन्हीं के घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। ऐक्ट्रेस 35 साल की थी। यहां तक कि उनके घर तिरुवंतपुरम के श्री कार्यम स्थित अपार्टमेंट में मौजूद था।पुलिस ने उनके मौत की जांच शुरू की और सोमवार सुबह कमरा काफी देर तक बंद रहने के बाद में उनके परिवार को शक हुआ। जब दरवाजा तोड़ा तो फंदे से एक्ट्रेस लड़की हुई मिली।खबरों के अनुसार, रेन्जुशा मेनन अपने पति के साथ में एक फ्लैट में रहती थी और आर्थिक तंगी से परेशान हो चुकी थी। उनकी मौत की खबर श्री कार्यम पुलिस स्टेशन में सुबह 11:00 बजे के आसपास दर्ज करवाई गई। अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच पर आत्महत्या है और वह मौत के कारण की जांच पड़ताल कर रहे हैं।हालांकि आपको बता दें कि सुसाइड से पहले रेन्जुशा मेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए आनंद रागम के साथ में एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में वह काफी खुश नजर आ रही थी। जैसे ही उनकी सुसाइड की खबर सामने आई वैसे ही फैंस को सदमा लग गया और उनका दिल टूट गया। अब सोशल मीडिया पर भी फैंस इस बारे में सोच रहे हैं कि इतनी खुशी से वीडियो शेयर किया और उसके कुछ घंटे के बाद में आत्महत्या कर ली और इसका क्या कारण क्या हो सकता है।