देहरादून। मोटरसाईकिल की टक्कर से एक्टिवा सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलान गांव निवासी विवेक मंमगाई ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई सुनील ममगई तथा माता श्रीमती दयावती ममगई को अपनी होन्डा एक्टिवा स्कूटर से अपने चाचा के घर गल्जवाडी से गुनियाल गांव होते हुये अपने घर वापस आ रहे थे, स्कूटर उसका भाई सुनील ममगई चला रहा था तथा माता उसके पीछे बैठी थी. जैसे ही भरणादेवी मन्दिर से 50 मीटर सलान गांव की ओर समय लगभग डेढ बजे दिन के पहुचे तो तभी सामने से एक मोटर साईकिल का चालक अपनी मोटर साईकिल को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये उसके भाई के स्कूटर में जोरदार टक्कर मार दी और इस टक्कर से स्कूटर सामने से बीच में टूट गया और उसका भाई एवं माता को गम्भीर चोटे आयी और आसपास के दुकानदारों एवं आने जाने वालो ने उसके भाई एवं माता को मैक्स अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां पर डॉक्टरो ने उसके भाई को आईसीयू में भर्ती कर दिया माता को इमरजेन्सी में भर्ती कर दिया। हम लोग अपने भाई और माता की गम्भीर चोटो के ईलाज में लगे रहे और उसके भाई सुनील ममगई की इस दुर्घटना में आयी चोटो के कारण 28 अक्टूबर 2023 को शाम के समय अस्पताल में ही मुत्यु हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।