गनर हटाने पर आयी पुलिस की सफाई

0
411

देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने गनर वापस ले लिये। जबकि इससे पहले भी विधानसभा सत्र हुए लेकिन तब ऐसी नौबत नहीं आयी थी अब ऐसा क्यो?
उक्त संबंध में स्पष्ट करना है कि 18 फरवरी से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, आज बड़ी संख्या में गुररिल्ला प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों द्वारा जुलूस तथा घेराव प्रदर्शन करने, विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न संगठनो द्वारा प्रस्तावित जलूसों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, हरिद्वार में आगामी शिवरात्रि के स्नान के अवसर पर लाखों की संख्या में लोगों के पवित्र घाटों में स्नान के लिए आने की दृष्टिगत हरिद्वार से विधानसभा सत्र के लिए पुलिस बल उपलब्ध ना होने तथा विधानसभा सत्र व अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान न्यायालय में मुलजिम ड्यूटी हेतु पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को सृदृढ बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सीओ कार्यालय, अभियोजन कार्यालय से अधिकांश पुलिस बल को उक्त ड्युटियों में नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से नियुक्त पुलिस गार्दाे व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा में नियुक्त पुलिस कर्मियों की संख्या में कटौती करते हुए उक्त पुलिस बल को इन सभी ड्युटियों में नियुक्त करने हेतु रिजर्व किया गया है, जो कानूनी व्यवस्था को सृदृढ बनाए रखने की दृष्टि से आवश्यक है। पूर्व में भी समय—समय पर विषम परिस्थितियों में चुनावों व अन्य कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान गार्दाे व अन्य सुरक्षा ड्युटियों में अनुमन्यता के अनुसार कटौती कर पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। जबकि इससे पहले भी विधानसभ सत्र हुए लेकिन तब किसी से कोई गनर नहीं हटाये गये और अभी हाल में प्रदेश में हुए सबसे बडे राष्ट्रीय खेलों में लगभग दस हजार खिलाडी व कोच यहां पर आये थे तब भी किसी से गनर नहीं हटाये गये लेकिन अब ऐसा कैसा विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है कि पुलिस को अधिकारियों के गनर हटाने पड रहे हैं। यह पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here