केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताकर विधायक से मांगे 5 लाख, मुकदमा दर्ज

0
237

हरिद्वार। खुद को केन्द्रीय गृहमंत्री का बेटा बताकर विधायक से पांच लाख रूपये की डिमांड करने वाले शातिर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनकारी के अनुसार बीती 14 व 15 फरवरी की रात एक अज्ञात कॉलर द्वारा मौजूदा रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने के लिए कहा गया। विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क के उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए 5 लाख रूपये की डिमांड की गई। इसपर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बहादराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here