जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के लिए काम करने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 10 ग्रेनेड जब्त किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा शहर में आतंकी हमले की आशंका की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में सर्कुलर रोड पर एक सुरक्षा चौकी स्थापित की। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान जिले के डांगरपुरा के निवासी मोटरसाइकिल सवार दानिश बशीर को रूकने को कहा गया। अधिकारी के मुताबिक तलाशी लेने पर उसके पास से 10 ग्रेनेड और पांच बैटरियां मिलीं जो सावधानीपूर्वक लपेटकर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे रखी गई थीं। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और बशीर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जांच जारी है तथा और गिरफ्तारियां किये जाने की संभावना है।